राजस्थान के अजमेर में रामगंज स्थित कृषि मंडी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि गोदाम में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में आस पास के तीन अन्य गोदाम भी आ गए हैं. आग में लगभग 1 करोड़ रुपयों का नुकसान हो गया है. लोगों ने आग बुझाने की तमाम कोशिशें की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन आग पर काबू पाया जाता इससे पहले ही काफी नुकसान हो गया.