The Delhi Metro and DTC Bus rides may be free for women in the national capital if everything goes well according to the Arvind Kejriwal's Government Planning. This decision will be executed with a challenge and Aam Aadmi Party took the decision to turn it into a political benefit as Assembly elections will be occur soon in Delhi.
आप प्रमुख और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान सामने आया है । केजरीवाल ने महिलाओं की सुविधा के मद्देनजर डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सफर का ऐलान किया । बता दें कि अब महिलाएं जल्द ही दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी । ये ऐलान आगामी साल होने वाली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है ।
#Delhimetro #DTCBus #Arvindkejriwal