जयपुर. शहर के शिवदासपुरा थाना इलाके में रविवार को भीषण आग से गत्ते के दो गोदाम जलकर राख हो गए। वहीं, तीसरे गोदाम को आग की लपटों की चपेट में आने से पहले बचा लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी के अनुसार दोपहर करीब पौने तीन बजे शिवदासपुरा के विधाणी रामचंद्रपुरा स्थित सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में गत्ता गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी।
इस पर शहर के छह फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। इससे पहले शिवदासपुरा थानाप्रभारी इंद्राज मारोडिया, एसीपी चाकसू अर्जुन सिंह चौधरी व तहसीलदार मुकेश मीणा सहित चाकसू तथा सांगानेर सदर थानाप्रभारी और पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया।