नई दिल्ली. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की इफ्तार पार्टी के दौरान शनिवार को मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई। भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इस्लामाबाद स्थित होटल सेरेना में इफ्तार के लिए राजनयिकों और दोस्तों को न्यौता दिया था। लेकिन पाक की सुरक्षा एजेंसियों ने इसमें खलल डालने की पूरी कोशिश की। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों के जवानों ने होटल की घेराबंदी कर रखी थी। पाकिस्तान में पहले भी कई तरह से भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न के मामले सामने आ चुके हैं।