Why is Hardik Patel frightened after Amit Shah became the Home Minister?Congress leader Hardik Patel on Friday congratulated BJP chief Amit Shah on becoming Union home minister, but also wondered what will be the fate of people like him who "fought against" the saffron party.Shah was inducted in the second Narendra Modi government at the Center Thursday after winning his maiden Lok Sabha election from Gandhinagar.
अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद हार्दिक पटेल क्यों घबराए ?कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गृह मंत्री बनने पर अमित शाह को बधाई दी है. साथ ही कहा कि उन्हें धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. इसमें पूछा जा रहा है कि अब उनके जैसे लोगों का क्या होगा, जो बीजेपी के खिलाफ लड़े. हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, ''अमित शाह गृह मंत्री बने हैं इसलिए मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन आज कुछ भक्तों के मैसेज आए कि अब तेरा क्या होगा हार्दिक. मतलब अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद भक्त काफी खुश हैं. भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवा को मार दिया जाएगा? चलो जैसी भगवान की इच्छा!''
#AmitShah #HardikPatel #HomeMinister