सूरत अग्निकांड के बाद सरकार ने मंगाई खास बॉल, इससे 6 सेकेंड में बुझाई जा सकेगी आग, देखें वीडियो

Views 992

After surat fire tragedy, Rajkot municipal corporation Tests Fire Fighting Ball


राजकोट। सूरत में हुए अग्निकांड को लेकर गुजरात के सभी बड़े शहरों में फायर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने लगे हैं। ऐसे में राजकोट नगर निगम द्वारा आग पर काबू पाने के लिए 'फायर बॉल' मंगवाई गई हैं। इन बॉल के रहते फायर ब्रिगेड को पानी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बॉल की खासियत ये भी है कि इसे बच्चे भी काफी आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। आग लगने की विकट परिस्थिति में भी अगर फायर बॉल मौजूद हों तो लोग जान बचाने में सक्षम होंगे।
म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने कहा, 'हमने इस तरह की बॉल की टेस्टिंग कराई है। आग की परिस्थितियों में अगर ये पास होंगी, तो वह अपने आप एक्टिव होकर आग बुझा देंगी। यानि कि, फायर डिपार्टमेंट को जानकारी मिलने के बाद वह पहुंचे उससे पहले ही आग को काबू में लेकर जान बचाई जा सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS