वैशाली में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा की सड़क हादसा में मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा करते हुए पिकअप वैन को पकड़ लिया और वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि इस दौरान पिकअप वैन का चालक भागने में सफल रहा. घटना देसरी ब्लॉक की है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गाजीपुर चौक के पास एनएच 103 को जाम कर दिया. इस वजह से हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों तक ठप रहा. मृतक छात्रा की पहचान नेहा उर्फ ब्यूटी के रूप में हुई है.(राजीव मोहन की रिपोर्ट)