Sriganganagar is the hottest place in the country, the temperature is 49.6 degree
जयपुर। नौपता के असर से पूरा राजस्थान इन दिनों भट्टी की तरह तप रहा है। शुक्रवार को राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे गर्म जगह रिकॉर्ड की गई है। वहीं इस मामले में राजस्थान का चूरू जिला तीसरे नम्बर पर रहा है।
राजस्थान में सुबह आठ बजे से आसमां से अंगारे बरसने का सिलसिला शुरू हो रहा है। दोपहर होते-होते तो सड़कें सूनी हो रही हैं। बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है और तापमापी का पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है।
दुनिया के टॉप टेन शहरों में राजस्थान के 3 जिले
खबरों के अनुसार शुक्रवार को दर्ज हुए तापमान में दुनिया के टॉप टेन सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के बीकानेर संभाग के तीन जिले शामिल हैं। इनमें 49.6 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर देश में पहले और 48.5 डिग्री के साथ चूरू तीसरे नंबर पर है। बीकानेर दुनिया में नौंवा और भारत में पांचवां सबसे गर्म जिल रहा। दुनिया में सबसे अधिक इराक का हीट शहर रहा है, जहां अधिकतम तापमान 52.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का जैकोबाबाद है। जिसका तापमान 50 डिग्री रहा। यूपी का बांदा 48.2 डिग्री के साथ देश में तीसरा व दुनिया में पांचवां गर्म शहर रहा।