उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां दूसरे समुदाय के युवक से शादी करने से नाराज युवती के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी. जबकि युवती के पति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में माता-पिता समेत परिवार के 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.