बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वो एनडीए के साथ हैं लेकिन जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. दिल्ली से शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर पटना लौटे नीतीश ने कहा कि किसी को कोई कोई भ्रम मे नहीं रहना चाहिए. हम एनडीए के साथ हैं हमारा समर्थन उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिस्थिति में सरकार में शामिल होने की बात की जा रही थी वो सही नहीं था. नीतीश ने आनुपातिक भागेदारी पर सवाल करते हुए कहा कि हमने सरकार से मिले प्रस्ताव को अपनी पार्टी के समक्ष रखा और सबकी सहमति के बाद ही हमने सरकार में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया.