इंदौर. यहां एमजी रोड स्थित होटल बाबा में शुक्रवार सुबह मेन गेट पर भीषण आग लग गई। गेट पर धुआं उठता देख यहां से गुजर रहे लोगों ने फायर और पुलिस को सूचना दी। साथ ही, होटल में सो रहे लोगों को निगम की गाड़ियों से अनाउंस कर जगाया गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे ऊपरी माले में फंसे लोगों ने होटल से लगी बिल्डिंग की छत पर कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से होटल का एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया।