भोपाल. यहां होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल पर बुधवार को शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग ने मॉल के दूसरे और तीसरे फ्लोर की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मॉल में आग लगने से वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सुरक्षा कर्मचारियों ने मॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल को पूरी तरह से खाली करा लिया। दमकल की चार-पांच गाड़ियों और फायर फाइटर्स की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शार्ट सर्किट से सबसे पहले मॉल की दूसरी फ्लोर में कपड़े की दुकान में आग लगी। इससे पूरे मॉल में धुआं फैल गया। मॉल के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर करीब 30-40 दुकानें हैं, इन्हें भी खाली कराया गया। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को दिक्कत आ रही है। जगह संकरी होने की वजह से पानी अंदर नहीं पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। फायर फाइटर्स को भी मॉल के अंदर भेजा गया है।