उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के दिन मुस्लिम परिवार में जन्मे बच्चे का नामकरण नरेंद्र दामोदर दास मोदी के करने का दावा किया गया था. लेकिन, अब उस मुस्लिम महिला ने अपने बच्चे का नाम बदलकर मोहम्मद अल्ताफ़ आलम मोदी रखने की बात कही है. वहीं, बच्चे के जन्मतिथि को लेकर विवाद शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि नवजात का जन्म 12 मई को हुआ था, जबकि बच्चे की मां ने जन्म की तारीख 23 मई बताई थी.