लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई (गुरुवार) को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच खबर है कि बीजेपी ने बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा है. बीजेपी ने ऐसे 54 लोगों को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है. पार्टी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के परिवार दिल्ली में ठहरने और खाने की अच्छी व्यवस्था भी कर दी है.