UP के अमरोहा में पुलिस ने एक गैस एजेंसी के कर्मचारी को लूट कर भाग रहे बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने दावा किया कि लूट के बाद बदमाश गांव के पास के खेतों में छिप गए थे जिन्हें पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिसवालों ने वहां धावा बोला और मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को खेत से गिरफ़्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ़्त में आए दो बदमाशों ने अपने एक साथी के साथ मिल कर एक गैस एजेंसी के कर्मचारी से ढ़ाई लाख रूपये लूटे और फिर वहां से फ़रार हो गए. खेत में छिपे बदमाशों को गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे लूट की रकम भी बरामद की.