Mamata Banerjee Not To Attend Modi's Oath Ceremony After Invites To Kin Of Killed BJP Workers. fter initially agreeing to attend Prime Minister Narendra Modi's swearing-in ceremony, West Bengal chief minister Mamata Banerjee on Wednesday said that she will not attend the oath-taking ceremony on Thursday after the BJP sent invites to the families of its workers killed in the state.
ममता बनर्जी का पीएम मोदी की शपथ ग्रहण से पहले यू टर्न, मांगी मोदी से माफी | नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले सियासी हलचल बढ़ने लगी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में आने से इनकार कर दिया है, जबकि पहले उन्होंने हामी भरी थी. ममता ने एक चिट्ठी जारी कर लिखा है कि भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है. ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं.
#MamataBanerjee #OathCeremony #Modi #Invitation