अंबाला. यहां अंबाला में बुधवार सुबह एक कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, दीवार जर्जर होने के चलते यहां पास के क्वार्टर्स को खाली करवा लिया गया था।लेकिन, मंगलवार रात अचानक यहां पांच लोग फिर से आकर रुक गए। सुबह स्टोरेज की दीवार क्वार्टर्स पर आ गिरी, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।