रामगढ़-शेखावाटी. यहां घरेलू कहासुनी हाेने के बाद दो साल के बच्चे काे दाे मंजिल की छत से फेंक कर खुद मां ने भी छलांग लगा दी। 10 मिनट तक विवाहिता ससुराल पक्ष काे सबक सिखाने की बात कहती रही। बेटे और बहू को नीचे खड़े पीहर पक्ष, ससुराल पक्ष ने बचाने का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में दाेनाें जयपुर रेफर कर दिया गया।