बगहा के ठकराहा थाना के सीसवनिया गांव में लगी आग में 6 घर जलकर राख हो गए. खाना बनाने के दौरान एक घर से उठी आग की लपट ने देखते ही देखते करीब आधा दर्जन घरों को अपनी जद में ले लिया. बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर फटने से आग तेज़ी से फैल गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची ठकराहा थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि इस हादसे में किसी जान का कोई नुकसान न होने की खबर है.