Noida police arrested four criminals
नोएडा। नोएडा फेज-2 एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी के चालक और प्रोडक्शन मैनेजर से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 20 मई को बदमाशों ने मारपीट कर मैनेजर और चालक से एक किग्रा सोना लूट लिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, करीब 400 ग्राम सोना तथा लूटा गया सोना बेचकर इकट्ठी की गई रकम में से 30 लाख रुपए नगद बरामद किये गए हैं।