After the Massive Victory in Lok Sabha Election 2019, PM Modi visited to Pranab Mukherjee and received his blessings before Swearing in Ceremony. During this meet, PM Modi posted an interesting photo on social media by spooning PM Modi.
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद प्रचंड जीत की खुशी में पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से शपथ ग्रहण करने से पहले पहुंचे । इस दौरान प्रणब मुखर्जी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने एक पोस्ट ट्वीट किया है । इस पोस्ट में प्रणब मोदी को कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं और अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
#PMModi #Pranabmukherjee #Desert