Woman brutally beaten up with belt by Haryana Police in Faridabad . Five Haryana police personnel are facing action after a video of them beating a woman in Faridabad went viral on social media. Two head constables have been suspended and three special officers have been removed. An FIR has also been filed and two of the men have been arrested
फरीदाबाद में महिला को बेल्ट से पीटते हरियाणा पुलिस के घिनौने चेहरे का वीडियो वायरल | हरियाणा में एक महिला की बेल्ट से पिटाई का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सरकार और पुलिस प्रशासन के महिला सुरक्षा के हर दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है। इस वीडियो में कई पुलिसवाले एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते देखे जा रहे हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
#Faridabad #Woman #FaridabadWomanBelt #HaryanaPolice