A Centuries Old Guru Nanak Mahal was partially demolished by a group of vandals who sold its precious windows and doors in Pakistan's Punjab province. The group of Locals demolished the building allegedly with the connivance of Auqaf Department officials.
पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरू नानक महल में तोड़फोड़ कर उसमें रखें कीमती सामानों को बेच दिया गया । बता दें कि मीडिया सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया है कि कुछ अधिकारियों की मदद से एक समूह ने गुरू नानक महल में तोड़फोड़ कर सभी कीमती चीजों को बेच दिया । बता दें कि गुरू नानक महल में पूरी दुनिया से सिख समुदाय दर्शन के लिए आते थे ।
#Pakistan #Gurunanakmahal #Demolished