कैसे आग से धधका सूरत का कोचिंग सेंटर? खुद देखिए, मौत बन नीचे से ऊपर ऐसे पहुंची थी 'बिजली'

Views 3K

Surat Fire: Viral Video Shows how to fire caught the coaching centre in Sarthana area of Surat

सूरत। गुजरात में सूरत के सरथाणा क्षेत्र स्थित तक्षशिला एपार्टमेंट में लगी भीषण आग से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में दिख रहा है कि आग पीजीवीसीएल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते फैली थी। दरअसल, पीजीवीसीएल के कर्मचारी उक्त क्षेत्र में बिल्डिंग के पास स्थित टीसी की मरम्मत करने गए थे। उन्होंने केबलों को खुला छोड़ दिया था, जिसके चलते विद्युत तारों में स्पार्क हुआ और चिंगारियों के साथ आग उत्पन्न हो गई। पावर कट नहीं होने के कारण यह आग नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते हुए बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर तक फैल गई। फिर तो वहां से गुजर रहे सभी लोगों को मौत का तांडव दिखा। देखते ही देखते 23 जिंदगियां खत्म हो गईं। मरने वालों में ज्यादातर 16 से 20 साल के स्टूडेंट्स थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS