सोशल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करके खंडवा में एक महिला अधिकारी ने एक मूक-बधिर महिला को उसके बिछड़े परिवार से मिलवा दिया. खंडवा की महिला बाल विकास अधिकारी अंशुबाला मसीह ने विदिशा जिले की रहने वाली तुरसा बाई के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास कर यह सफलता पाई है. साल भर पहले भोपाल से गलत ट्रेन में बैठकर भटकते हुए ये महिला खंडवा रेलवे स्टेशन आ गई थी. मूक-बधिर होने के कारण ये कुछ भी बताने में असमर्थ थी. लिहाजा जीआरपी पुलिस ने इस महिला को खंडवा स्थित बेसहारा महिला आश्रम संस्था में भेज दिया था.