Nirahua attacks Akhilesh Yadav over Dimple Yadav defeat in Lok sabha Election. Even though Nirhua has lost the Lok Sabha elections, but there is no shortage of theirs and emotions. Nirahua updated his selfies with PM Narendra Modi on Twitter about Modi's return to India again in the country. Taking a beating on the opposition including Akhilesh in a second tweet, the actor wrote: "No, this country will stop, neither will this land fall, if Modi comes then." During the elections, Akhilesh Yadav and all opposition leaders talked about the defeat of Narendra Modi and NDA. Nirhua put the matter on the party's victory, but his statement on his defeat has not come up.
निरहुआ का अखिलेश यादव पर तंज, 'मुझे हराने में लगे रहे,वहां भौजाई गंवा बैठी सीट' | भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में डेब्यू किया था. वे बीजेपी के टिकट पर यूपी की हाईप्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने निरहुआ टिक नहीं पाए. निरहुआ आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव से 2 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हार गए.भले ही निरहुआ लोकसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन उनके हौंसले और जज्बे में कमी नहीं आई है. देश में फिर से मोदी की सरकार वापसी को लेकर निरहुआ ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी सेल्फी अपडेट की. एक दूसरे ट्वीट में अखिलेश समेत विपक्षियों पर तंज कसते हुए एक्टर ने लिखा- "ना ये देश रुकेगा, ना ये देश झुकेगा, आए तो मोदी ही." चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और तमाम विपक्षी नेताओं ने नरेंद्र मोदी और NDA की हार की बात की थी. निरहुआ ने पार्टी की जीत पर तो बात सामने रखी, लेकिन अपनी हार पर उनका बयान नहीं आया है.
#Nirahua #AkhileshYadav #LokSabhaelection #DimpleYadav