Monty Panesar has revealed that England's bowlers used mints to alter the condition of the ball and assist with reverse swing.'We all tried to change the condition of the ball, because reverse swing has such a huge impact,' Panesar wrote in his autobiography, The Full Monty, The spinner, who featured in the Ashes-winning series in 2009 and 2010-11 said he also used the zip on his trousers to rough up the ball.
इंग्लेंड के ही पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने खुद अपनी टीम के बारे में बॉल टेंपरिंग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा किया है। मोंटी ने अपनी किताब 'द फुल मोंटी' में अपने क्रिकेट के अनुभवों को बेबाक अंदाज में लिखा है। इस किताब में उन्होंने बॉल टेंपरिंग की बात भी कबूली है और यह भी बताया है कि टीम के साथी खिलाड़ी और वह खुद उनके प्रमुख गेंदबाज जेम्स एंडरसन की मदद के लिए बॉल टेंपर किया करते थे।
#MontyPanesar #BallTampering #JamesAnderson