After the historic win In Amethi Lok Sabha Seat, Smriti Irani's Victory celebration comes to an end as BJP Worker Surendra Singh was shot dead. Smriti Irani took part in the last rites of BJP Worker Surendra Singh and took an oath in front of his family.
लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी की सीट पर कब्जा करने के बाद स्मृति ईरानी के जश्न का माहौल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बीजेपी कार्यकर्ता और स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या कर दी गई । इस दौरान अमेठी पहुंकर स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ता के शव कंधा देने के साथ ही परिवार को न्याय देने के लिए बड़ी शपथ भी ली ।
#Smritiirani #Surendrasingh #Oath