देश के कोने-कोने से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जहां पर महिलाओं की इज्जत के साथ सरेआम खिलवाड़ होता है. कुछ दिन पहले राजस्थान में एक घटना देखने को मिली थी, जहां पर युवकों ने एक युवती के साथ उसके पति को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया. अब ऐसी ही एक घटना बिहार के बेगूसराय से सामने आई है, जहां पर कुछ बदमाशों ने एक प्रेमी युगल की न केवल लाठी-डंडों से पिटाई की बल्कि आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो रहा है.