तारापुर. खगरौन गांव में एक युवक अक्षय कुमार और युवती सोनल कुमारी को प्रेम की पींगे बढ़ाना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की। पूरे गांव के सामने प्रेमी युगल को बेइज्जत करने के बाद शनिवार की सुबह प्रेमी का मुंडन कराने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का विवाह करा दिया। मामले में प्रेमी अक्षय कुमार तथा प्रेमिका सोनल कुमारी ने हरपुर थाना में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।