वाराणसी. चेतगंज थाना इलाके के रामकटोरा में शनिवार की शाम कोचिंग क्लासेस से घर लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। छात्रा के विरोध पर लोगों ने मनचले को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पिटाई का भी वीडियो भी सामने आया है। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। लेकिन पुलिस ने आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।