नेपाल में डी कंपनी के सबसे करीबी और दाऊद का नेपाल में चल रहे जाली नोट के धंधे का सरगना युनुस अंसारी को नेपाल पुलिस ने करीब साढ़े सात करोड़ रूपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान से दोहा होते हुए काठमांडू पहुंचे मोहम्मद नसीरूद्दीन, मोहम्मद अतहर और नादिया अम्बर को रिसीव करने पहुंचे युनुस अंसारी को काठमांडू के त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल से जाली नोटों से भरे तीन बड़े सूटकेस सहित गिरफ्तार किया गया है। युनुस के साथ एयरपोर्ट पर रहे उसके दो और गुर्गे सोहेब खान और सुजन रानाभाट को भी पुलिस ने नियंत्रण में रखा है।