Congress के लिए Arvind Kejriwal से गठबंधन नहीं करना, रहा फायदे का सौदा | वनइंडिया हिंदी

Views 66

Prior to the Lok Sabha elections, there was talk about the Congress and the coalition between AAP for nearly 2 months. There were reports of several times that the coalition of the two parties was almost certain. But at the last moment, the two parties had accused of not cooperating on each other.

कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा रहा अरविंद केजरीवाल से गठबंधन नहीं करना | लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीट पर भारी जीत हासिल की है. सातों कैंडिडेट को 50 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं. इससे ये बात सामने आ रही है कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं करके कांग्रेस फायदे में ही रही है. इस बार के आंकड़ों के मुताबिक, अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन होता, फिर भी बीजेपी की जीत होती. लेकिन गठबंधन नहीं होने की वजह से कांग्रेस पार्टी लड़ाई में दूसरे नंबर पर आ गई. वोट शेयर बढ़ गया है. 7 में से 5 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर रहे. इसकी वजह से करीब 9 महीने बाद होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.

#RahulGandhi #AAP #ArvindKejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS