Lok Sabha Election Result 2019 : Modi's mother makes brief appearance as TSUNAMO wave sweeps country . Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar
लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 : मोदी की मां ने किया अभिवादन, रिकॉर्ड जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने मीडिया के सामने आकर लोगों का अभिवादन किया। इस बीच पीछे से हर-हर मोदी, घर-घर मोदी ने नारे लगाए जा रहे थे। इसके साथ ही वंदे मातरम के नारे लोग लगा रहे थे। इस दौरान हीराबेन ने हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद दिया।
#LokSabhaElectionResult2019 #Heeraben #ModiMother