मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को अपने आवास पर भगवान सूर्य की पूजा की. साध्वी तीन दिन से मौन व्रत पर हैं. वह चुनाव के नतीजे वाले दिन यानी 23 मई को ही मौन व्रत खोलने वाली हैं. उल्लेखनीय है कि मालेगांव विस्फोट मामले में अभियुक्त रहीं साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की करीबी साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी कांग्रेस के हिंदू आतंकवाद वाले बयान का जवाब बताती है.