आगरा. रेल में यात्रा करते समय अब आपको रात में मोबाइल में अलार्म लगाने की जरूरत नहीं है। जी हां, रेलवे ने ऐसी व्यवस्था की है- जिसके तहत अब अगर आपको आधी रात में भी ट्रेन से उतरना हो तो नींद में स्टेशन छूटने का झंझट नहीं रहेगा। क्योंकि खुद रेलवे ही आपको जगाएगा। यदि आपकी ट्रेन लेट भी हो जाएगी तो भी समय के हिसाब से ही आपको अलर्ट किया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो यह सेवा में पूरी देश में लागू कर दी गई है।