लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद रविवार को आए एग्जिट पोल ने जहां एक तरफ बीजेपी के कुनबे में त्यौहारी माहौल बना दिया वहीं कांग्रेस और सहयोगी दलों के माथे पर चिंता साफ देखी जा सकती है. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस के भोपाल से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी काफी चिंतित दिखाई दिए और वे जिला कारागार पहुंच गए. चौंकिए मत दरअसल जिला कारागार में ईवीएम को सुरक्षित तौर पर रखा गया है और दिग्विजय सिंह वहीं देखने के लिए कारागार पहुंचे थे.