आसनसोल लोकसभा सीट पर पश्चिम बंगाल की सियासत के लिहाज़ से भाजपा के सामने जहां सीट बचाने की चुनौती है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के सामने पिछली हार का बदला चुकाने की. यहां से भाजपा के बाबुल सुप्रियो सांसद हैं, लेकिन उनके सामने इस बार टीएमसी ने बांकुरा सांसद और अभिनेत्री मुनमुन सेन को मैदान में उतारा है. मतदान संपन्न होने के बाद न्यूज़18-इप्सॉस के एग्ज़िट पोल पर आधारित अनुमान के मुताबिक यहां कांटे का मुकाबला है. मुनमुन सेन और बाबुल सुप्रियो के बीच लड़ाई फंसती हुई दिख रही है. पोल के मुताबिक यहां भाजपा और टीएमसी के बीच मुकाबला फंसा हुआ है.