devotees start worshipping after they saw lord ganesh idol
नैकानी के पुरवा गांव के लोगों की माने तो अचानक पेड़, पत्ति और फूल पर गणेश की आकृति बन गई जिसे सभी भगवान का उपकार मान रहे हैं। लोगों की मानें तो 12 घंटे पहले यहां इलाके में बदबू का आना शुरू हो गया और फिर पेड़ की पत्ति पर भगवान गणेश की प्रतिमा देखकर लगता है कि ये सब भगवान की लीला है। ग्रामीण यहां तक कहते हैं कि गणेश जी का हमारे गांव मे आहवान हुआ है। ग्रामीण अब गणेश भगवान की आस्था से पेड़ को देख रहे और कह रहे कि यहां गणेश भगवान का मंदिर होना चाहिए। यहां काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हैं और पूजा अर्चना का दौर जारी है।