लापता दंपति का शव बरामद, 11 मई को दर्ज हुआ था गैंगरेप का मामला

News18 Hindi 2019-05-22

Views 224

पलामू के लकड़मनवा जंगल में पति-पत्नी का शव पेड़ से लटका मिला. मृतकों की शिनाख्त हरदाग निवासी अवधेश भुइयां और बिगनी देवी के रुप में हुई. अवधेश भुइयां मनातू के चुनकानावा गांव में अपने ससुराल में रहता था. दरअसल बिगनी देवी ने 11 मई को मनातू थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही दोनों पति-पत्नी लापता थे. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर नावा जयपुर और पाटन पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पलामू पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या पूरे मामले को हत्या करार दिया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS