जोधपुर जिले के डांगियावास थाना क्षेत्र में स्थित सालवा गांव में खुदाई के दौरान 17 वीं शताब्दी के मुगलकालीन सोने- चांदी के सिक्के निकलने के बाद ग्रामीणों में इन सिक्कों की लूटने की होड़ मची थी. गांव के लोगों ने जमकर इस ऐतिहासिक विरासत को लूटा. पुलिस के पास किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई, जिसकी वजह से पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और उस स्थान से लौट गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति का यह प्लाट था उस व्यक्ति को पहले ही चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिल गया था, जिसे वह लेकर चला गया. जिसके बाद मिट्टी में लोगों को चांदी के सिक्के दिखाई दिए और लोगों ने वहां पर लूट मचा दी.