बागपत जनपद में एक कोंचिंग सेंटर पर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. दरअसल मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का जहां कोचिंग सेंटर पर कुछ युवक घुसे और कोचिंग के दौरान एक शख्स को गालियां देने लगे. इस पर छात्रों की कहासुनी हुई और दोनों पक्षों के छात्र आपस मे भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लात घूसे चले. विवाद बढ़ता देख कोचिंग संचालक ने बीच बचाव की कोशश की तो उन्हें भी चोट आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया जबकि बाकी छात्र भागने में कामयाब हो गए.