Shiv Sena praises Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi for their hard work in Election . The Shiv Sena on Tuesday expressed confidence that a government headed by Prime Minister Narendra Modi will be re-elected for a second term as the exit polls show a "clear trend" in the BJP-led NDA's favour .At the same time, it also praised Congress chief Rahul Gandhi and his sister and party general secretary Priyanka Gandhi Vadra for their "hard work", saying their party will get enough seats to bag the leader of opposition''s post in the new Lok Sabha.
शिवसेना ने ठीक नतीजों से 2 दिन पहले पढ़े राहुल और प्रियंका गांधी की तरीफ में कसीदें | लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी को इंतजार नतीजों का है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी की तारीफ की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में को लिखे संपादकीय में भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी, एग्जिट पोल के 'स्पष्ट रूझान' इसे दिखा रहे हैं। साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनाव में उनकी 'कड़ी मेहनत' के लिए तारीफ की है।
#ShivSena #LokSabhaElection #RahulGandhi #PriyankaGandhi