Lok Sabha Exit Poll 2019 : These issues are game changer for BJP and PM Modi . According to Exit Polls, Modi is going to sit again on the PM Seat. In the exit polls, if Modi is seen winning, it may be due to the turning point of many issues in this election. These are issues on which the Prime Minister will have won the hearts of millions of people in the country.
लोकसभा चुनाव एक्जिट पोल 2019 : इन मुद्दों ने लगाई BJP के जीत नैय्या पार !लोकसभा के लिए एग्जिट पोल के अनुमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बजा रहे हैं. अनुमानों के मुताबिक दिल्ली के तख्त पर फिर से मोदी ही बैठने जा रह हैं. एग्जिट पोल में अगर मोदी जीतते हुए नजर आ रहे हैं तो इसकी वजह इस चुनाव में कई मुद्दों का टर्निंग प्वाइंट होना हो सकता है. ये वो मुद्दे हैं जिनके बल पर प्रधानमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया होगा.
#Election2019 #LokSabhaElection2019 #PMModi