फलों का राजा रसीला आम इस बार उपभोक्ताओं के लिए कड़वाहट लेकर आया है. इस बार आम के भाव आसमान छू रहे हैं. आम के भाव 60 के पार है. ऐसे में आम खरीदारों की पहुंच से बाहर है. आम का नाम सुनते ही जहां मुंह में पानी आने लगता है, वहीं इस बार आम के भाव लोगों के लिए कड़वाहट लेकर आया है. जहां सीजन में आम 20 से 30 रुपए किलो बिकते हैं, वो इस बार के सीजन में 60-70 रुपए किलो बिक रहे है. नीमच में होलसेल में भी आम 50 रु किलो के करीब मिल रहा है, जो रिटेल बाजार में 70 रुपए से ज्यादा है. फल विक्रेताओं का कहना है कि इस बार बेमौसम बारिश, आंधी और तूफान ने आम की फसल को खराब कर दिया है. इसलिए आम के दामों में तेजी हुई है.