man killed neighbour son for vengeance
बागपत। सावधान! अगर घर से बाहर आपको किसी काम से जाना है तो घर में अकेले किसी बच्चे को छोड़कर मत जाइए। यह कदम कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। यूपी के बागपत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बागपत में कुछ दिन पहले ही एक 7 साल के मासूम बच्चे का शव मिला था। जिसकी हत्या पड़ोस में ही रहने वाले एक दरिंदे युवक ने पुरानी रंजिश के चलते इसलिए कर दी क्योंकि जब बच्चा अपने घर के बाहर पत्थर से खेल रहा था तो पत्थर युवक को जा लगा और फिर आरोपी युवक ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को कमरे की चौखट पर फंदे पर लटका दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है।