इंदौर. इंदौर संसदीय सीट पर चुनाव होने के बाद देर रात सभी ईवीएम, वीवीपैट और कंट्रोल यूनिट को नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। इंदौर संसदीय सीट के लिए 2575 मतदान केंद्र थे, यहां पर दो ईवीएम उपयोग में लाई गई, यानि इसकी कुल 5150 ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई है, साथ ही 2575 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 2575 वीवीपैट भी यहां बंंद हो चुकी हैं।