The light symbolizes knowledge, positivity and tranquility, and lighting diyas or earthen lamps on daily basis is considered highly auspicious. It is said that regular lighting of diyas removes darkness, ignorance and evil. Know the interesting facts about Deepak. Watch the video to know more.
हिंदू धर्म में भगवान के पूजन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण नियम है दीपक जलाना। दीपक के बिना किसी भी प्रकार का पूजन कर्म अधूरा ही माना जाता है। वास्तु के अनुसार दीपक से कई प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं। माना जाता है कि दीपक से निकलने वाला नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म कर देता है और सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय करता है।आइये आज आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं दीपक से जुड़ी कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातों के बारे में...