रिश्तेदारों के नाम वसीयत करने के डर से बेटे ने अपने ही पिता का कर दिया कत्ल

Views 2

son murdered his father for the sake of property

रिश्तेदारों के नाम वसीयत करने के डर से बेटे ने अपने ही पिता का कर दिया कत्ल
हरदोई। यूपी के हरदोई में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटा अपने बाप के खून का प्यासा बन गया और पिता की हत्या कर बैठा। सिरफिरे पुत्र ने पिता को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे शक था कि कहीं उसका पिता रिश्तेदारों के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर सकता है। कहीब दो महीने तक चली पुलिस तफ्तीश के बाद मामले का पर्दाफाश हो सका।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS