Jharkhand Exit Poll Results, In the 14 Lok Sabha seats in Jharkhand, the Times Now-VMR exit poll for Jharkhand has given a slight edge to the Bharatiya Janata Party (BJP) over the Congress and its allies in the state. However, the saffron party is expected to underperform as compared to its impressive tally of 12 seats out 18 seats that it had won in 2014.
साल 2014 में हुए आमचुनाव में झारखंड में मोदी लहर के दौरान भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 में 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जीत हासिल हुई थी। लेकिन उसके बाद भाजपा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में भी शानदार जीत हासिल करके राज्य की सत्ता पर कब्जा कर लिया और रघुबर दास के नेतृत्व में सरकार का गठन किया ।
#Election2019 #Jharkhand #Exitpoll #JMM